Yezdi Roadster Bike: भारत की Yezdi कंपनी बाजार में बाइक्स के लिए कुछ ऑफर करती है | ए कंपनी की Roadster बाइक पर July 2024 के दोरान धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है | इस महीने जो भी ग्राहक यज्दी की ए रोडस्टर बाइक ख़रीदेगा उसे ए छह Accessories बिलकुल ही मुफ्त में मिलने वाली है | यह एक्सेसरीज कोनसी है | यह बाइक को कितने में खरीदा जा सकता है | आइए जानते है |
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता Yezdi की तरफ से सभी रोडस्टर बाइक खरीदारों को मिल रही है धमाकेदर ऑफर। कंपनी इस बाइक पर कुछ Accessories को बिलकुल मुफ्त में दे रही है। कंपनी की तरफ से किस प्रकार की एक्सेसरीज को बाइक के साथ फ्री में दिया जा रहा है। हम आपको इस न्यूज़ में बता रहे हैं।
Yezdi Roadster Bike ऑफर
यज्दी की ओर से Roadster बाइक के साथ इस जुलाई महीने में धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है। इस बाइक को जुलाई 2024 में खरीदने पर छह एक्सेसरीज को बिलकुल फ्री में दिया जा रहा है। कंपनी ने इसे Trail Pack नाम दिया है और इसे कुछ समय के लिए ही दिया जाएगा।
Yezdi Roadster Bike फ्री में मिलेगी एक्सेसरीज
इस ट्रेल पैक में कंपनी की ओर से कुल छह एक्सेसरीज को फ्री में दिया जा रहा है। जिसमें सैडल बैग, रोडस्टर वाइजर किट, हैडलैंप ग्रिल, पिलियन बैकरेस्ट, क्रैश गार्ड और बाइक कवर शामिल हैं। इन एक्सेसरीज की कुल कीमत भारतीय 16 हजार (१६,000) रुपये है |
Yezdi Roadster Bike क्या फायदा होगा
कंपनी की तरफ से जो भी एक्सेसरीज को ऑफर किया जा रहा है इससे बहुत फायदा हो सकता है । सैडल बैग का उपयोग लंबी और छोटी यात्राओं पर जरूरी सामान ले जाने के लिए किया जाता है। रोडस्टर वाइजर किट के कारण सफर ज्यादा आसान हो जाता है और यह तेज हवा से राइडर को बचाता है। हैडलैंप को मलबे से बचाने के लिए हैडलैंप ग्रिल को ऑफर किया जा रहा है। इनके अलावा आराम बढ़ाने के लिए पिलियन बैकरेस्ट, सवार और बाइक की सुरक्षा के लिए क्रैश गार्ड, हर मौसम में बाइक को सुरक्षित पार्क करने के बाद ढंकने के लिए कवर दिया जा रहा है।
Yezdi Roadster Bike क्या है खासियत
कंपनी की ओर से बाइक में 12.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया जाता है। लंबे और आरामदायक सफर के लिए इसमें 790 एमएम की सीट मिलती है। इसका कर्ब वेट 194 किलोग्राम है। बाइक को सिंगल टोन के छह और ड्यूल टोन के भी छह (6) रंगों का विकल्प मिलता है।
इंजन कितना दमदार है जानिए
यज्दी के इस रोडस्टर बाइक में Alpha-2 334 सीसी का इंजन मिलता है। जिससे बाइक को 29 पीएस की पावर और 29.40 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 6स्पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं। जिससे इसका कंट्रोल भी बहुत तेज बन जाता है |
Yezdi Roadster Bike की कीमत क्या है
यज्दी की इस रोडस्टर बाइक को 2.09 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है।
इसे भी पढ़े :