Redmi Note 13R लांच हुआ , 50 मेगापिक्सेल खतरनाक कैमरा और 6.79 आईपीएस डिस्प्ले के साथ , जाने सबकुछ

Redmi Note 13R
Redmi Note 13R

Redmi Note 13R: रेडमी एक चीनी मोबाइल कंपनी के नाम से फेमस है। यह अपने स्मार्टफोन को भारत में कम कीमत में लांच करता है। जिससे लोग इसे बहुत पसंद करते है। हाल में ही अपने मोबाइल कलेक्शन में एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 13R को भारतीय मोबाइल मार्किट में लांच करने वाला है। इस फ़ोन का इंतज़ार सब लोग कर रहे है। इस फ़ोन का लांच के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है। कुछ अपवाह और सोशल मीडिया के अनुसार इस स्मार्टफोन इस साल 23 मई 2024 को भारतीय मोबाइल बाजार में लांच हो सकता है। इसकी स्टार्टिंग कीमत लगभग 15,999 रूपये हो सकता है।

Note 13R स्मार्टफोन में क्वालकॉम SM4450 स्नैपड्रगन 4+ Gen 2 का पॉवरफुल प्रोसेसर , 6. 79 इंच का एलसीडी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले , 50 मेगापिक्सेल का हाई क्वालिटी प्राइमरी कैमरा , 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज और 5030 mAh का पावरफुल बैटरी का कैपेसिटी मिलता है।

इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन नीचे बताया गया है। इस स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पूरा फीचर्स के बारे में जानकारी ले। और इसको लेने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेज़न , फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

Redmi Note 13R Launch Date and Price-

रेडमी इस स्मार्टफोन के लांच के बारे में कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी किया है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और अपवाह के अनुसार इस फ़ोन इस साल 23 मई 2024 को भारतीय फ़ोन मार्केट में लांच कर सकता है। यह डेट कन्फर्म डेट नहीं है यह डेट आगे भी बढ़ा सकता है। इसके ऑफिसियल साइट पर डेट को अन्नोउंस हो जयेगा। इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है। कुछ अपवाह और सोशल पोस्ट के अनुसार इसकी स्टार्टिंग कीमत लगभग 15,999 रूपये भारतीय मोबाइल बाजार में हो सकता है। इस फ़ोन के और भी वैरिएंट लांच हो सकता है। जिसकी कीमत अलग अलग हो सकता है।

Redmi Note 13R Processor-

रेडमी इस फ़ोन में एक बड़ा और हाई लेवल का प्रोसेसर देने वाला है। जिससे इस फ़ोन में स्मूथ उपयोग कर सके। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर क्वालकॉम SM4450 स्नैपड्रगन 4 जेन 2 का चिपसेट दिया गया है। इसमें 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ 64 बिट का आर्किटेक्चर दिया गया है। इस फ़ोन को स्मूथ उपयोग करने के लिए इसमें एड्रेनो 613 का GPU मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड वर्शन का ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गया है। इस टाइम में इसमें HyperOS का लेटेस्ट अपडेट मिलता है। जिससे अनेक फीचर्स मिलता है। इस स्मार्टफोन में हम आसानी से हाई लेवल का गेम का आनंद ले सकते है। कोई हैंग और लैग का शिकायत नहीं आता है।

Redmi Note 13R
Redmi Note 13R

Redmi Note 13R Specification-

 

CategorySpecification
Network TechnologyGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
LaunchN/A
Status: Expected Release 2024, May 23
BodyDimensions: 168.6 x 76.3 x 8.2 mm (6.64 x 3.00 x 0.32 in)
Weight: 205 g (7.23 oz)
Build: Glass front, plastic frame, glass back
SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP53, dust and splash resistant
DisplayType: IPS LCD, 120Hz, 550 nits
Size: 6.79 inches, 109.5 cm² (~85.1% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2460 pixels (~396 ppi density)
PlatformOS: Android 14, HyperOS
Chipset: Qualcomm SM4450 Snapdragon 4+ Gen 2 (4 nm)
CPU: Octa-core (2×2.3 GHz Cortex-A78 & 6×1.95 GHz Cortex-A55)
GPU: Adreno 613
MemoryCard slot: No
Internal: 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM
Storage Type: UFS 2.2
Main CameraDual: 50 MP, f/1.8, (wide), 1/2.76″, 0.64µm, PDAF
2 MP, f/2.4, (macro)
Features: LED flash, HDR
Video: 1080p@30fps
Selfie CameraSingle: 8 MP, (wide), 1/4.0″, 1.12µm
Video: 1080p@30fps
SoundLoudspeaker: Yes
3.5mm jack: Yes
24-bit/192kHz Hi-Res audio
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE
Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC: Yes
Infrared port: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C
FeaturesSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, compass
Virtual proximity sensing
BatteryType: 5030 mAh, non-removable
Charging: 33W wired
ColorsBlack, Blue, Silver

Redmi Note 13R Display-

रेडमी इस स्मार्टफोन में एक बड़ा और प्रीमियम स्क्रीन लगा मिल सकता है। इसमें 6.79 इंच का आईपीएस एलसीडी फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिससे स्कीन स्मूथ चलता है। इसमें 85.1% का स्क्रीन तू बॉडी रेश्यो के साथ 1080 x 2460 pixels का स्क्रीन रेसोलुशन मिल सकता है। इसमें 396 ppi का पिक्सेल डेंसिटी दिया गया है। इस फ़ोन में एक बड़ा स्क्रीन होने के कारण इसमें यूजर मूवी और गेम का आनंद ले सकता है जिससे हाई क्वालिटी प्रोवाइड करता है। जिससे प्रीमियम फील होता है।

Redmi Note 13R
Redmi Note 13R

Redmi Note 13R Camera-

रेडमी इस स्मार्टफोन में एक हाई क्वालिटी और ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जो 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी दिया गया है जो रात में उपयोग करते है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो यूजर इसे सेल्फी के लिए उपयोग करते है। सेल्फी कैमरा का लड़किया दीवानी होती है। इसके रियर कैमरा में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फोकस , फेस डिटेक्शन और टच तू फोकस जैसे अनेक फीचर्स मिलता है। जिसे उपयोग कर अच्छा अच्छा फोटो ले सकते है।

Redmi Note 13R Ram and Storage-

रेडमी इस स्मार्टफोन का एक बड़ा स्टोरेज और लेटेस्ट रैम में लांच कर सकता है। कुछ सोशल पोस्ट के अनुसार इस फ़ोन को चार वैरिएंट में लांच कर सकता है। जो क्रमशः 6GB रैम के साथ 128GB रोम ,8 GB रैम के साथ 128GB रोम, 8GB रैम के साथ 256GB रोम और 12GB रैम के साथ 512GB रोम स्टोरेज मिल सकता है। इस फ़ोन को कोई कार्ड स्लॉट नहीं मिलता है। इस फ़ोन में स्टोरेज ज्यादा होने के कारण इसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा , फोटो और वीडियो को स्टोर कर सकते है।

Redmi Note 13R
Redmi Note 13R

Redmi Note 13R Battery-

रेडमी इस फ़ोन में एक बड़ा और पॉवरफुल बैटरी कैपेसिटी मिल सकता है। इसमें 5030 mAh का ली-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल सकता है। इस फ़ोन को चार्ज करने के टाइप-C पोर्ट के साथ इसमें 33 W का फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन को एक बार फुल चार्ज करने पर इसको 1 से 2 दिन उपयोग कर सकेंगे।

 

Read This-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment