Redmi Note 13 Pro Plus: रेडमी नोट 13 प्रो प्लस अब 2000 रूपये के डिस्काउंट पर अपने सपने को पूरा कर सकते है। रेडमी एक टॉप-10 में मोबाइल और अन्य प्रोडक्ट बनाने की कंपनी है। यह हाल में ही अपने एक 13 सीरीज का 200MP कैमरा के साथ 5G स्मार्टफोन लांच किया है। जिसको लोग बहुत पसंद करते है। इसके फीचर्स के बारे में नीचे लिखा गया है।
Redmi Note 13 Pro Plus Price in India-
इस स्मार्टफोन को थ्री वैरिएंट की कीमत में लांच किया गया है। इसकी 8GB रैम और 256GB रोम की कीमत 31,999 रूपये , 12GB रैम और 256GB रोम की कीमत 33,999 रूपये और 12GB रैम और 512GB रोम की कीमत 35,999 रूपये में इसके ऑफिसियल स्टोर और अन्य वेबसाइट पर मिल जायेगा। इसको थ्री कलर फ्यूज़न ब्लैक, फ्यूज़न पर्पल और फ्यूज़न वाइट में लांच किया है।
Redmi Note 13 Pro Plus Processor-
इस स्मार्टफोन में 2.8 GHz का ओक्टा कोर मीडियाटेक डीमेंसिटी 7200 अल्ट्रा का चिपसेट लगा हुआ है।इस मोबाइल में ग्राफ़िक के लिए Mali-G610 MC4 का ग्राफ़िक दिया गया है और 4nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी दिया गया है जो परफॉरमेंस में एक यूनिक परफॉर्म करता है।
Also Read This- Realme 12X 5G भारतीय बाजार में लांच हुआ ,अपने दमदार फीचर्स और हाई-टेक टेक्नोलॉजी के साथ
Redmi Note 13 Pro Plus Display-
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का अमोलेड फुल एच डी डिस्प्ले के साथ 1220×2712 px का रेसोलुशन दिया गया है। इसमें 446ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है यह मोबाइल 120 Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले में स्मूथनेस मिलता है।
Redmi Note 13 Pro Plus Camera-
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 200MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा , 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ ड्यूल कलर LED फ़्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरा में 10 x Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detection, Touch to focus और Voice Shutter जैसे फीचर्स मिलते है।
Redmi Note 13 Pro Plus Storage-
इस स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए थ्री वैरिएंट लांच किया है। 8GB रैम के साथ 256GB रोम स्टोरेज , 12GB रैम के साथ 256GB रोम स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB रोम का स्टोरेज दिया गया है। और इसमें USB OTG का सपोर्ट भी मिलता है।
Redmi Note 13 Pro Plus Battery-
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है। इसमें 120W का हाइपर चार्ज का चार्जर दिया गया है। इस फ़ोन में स्मार्ट चार्जिंग इंजन है जो 19 mins में 0 to 100% चार्ज कर देता है। रेडमी अपने हर सीरीज में कोई ना कोई नई फीचर्स देता है।
Also Read This- सैमसंग को ख़त्म करने आ रहा है Tecno Camon 30 Premier 5G अपने खतरनाक फीचर्स और शानदार कैमरा के साथ , जल्द ही लांच होगा