iQOO और Vivo को ख़त्म करने के लिए , Realme GT Neo 6 SE अपने शानदार डिज़ाइन और यूनिक फीचर्स के साथ

Realme GT Neo 6 SE
Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE: अगर आप एक स्मार्टफोन को लेने के सोच रहे है तो जल्द ही रियलमी एक नयी स्मार्टफोन रियलमी GT neo 6 SE को 5500 mAh बैटरी और खतरनाक फीचर्स के साथ लांच करने वाला है। रियलमी एक टॉप-10 में आने वाला स्मार्टफोन बनाने वाला कंपनी है। जो लोग इस कंपनी के मोबाइल और अन्य गैजेट को बहुत पसंद करते है। आइए देखते है इस फ़ोन में क्या क्या फीचर्स के साथ लैस है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गयी है।

Realme GT Neo 6 SE Price and Launch Date in India(Expected)-

इस फ़ोन की कीमत और लांच डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट और अपवाह के द्वारा इसकी स्टार्टिंग कीमत लगभग 19,500 रूपये भारतीय मोबाइल बाजार में हो सकता है। इसके लांच डेट के बारे में कुछ अपवाह के अनुसार इसको भारतीय मार्केट में 16 अक्टूबर 2024 को लांच हो सकता है। इस फ़ोन को अलग अलग वैरिएंट में लांच हो सकता है और कीमत भी अलग अलग हो सकता है।

Realme GT Neo 6 SE
Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE Processor-

इस स्मार्टफोन में 2.8 GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 प्लस जेन 3 का चिपसेट मिलता है। इसमे 4nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ एड्रेनो 732 का ग्राफ़िक्स दिया गया है। इसमें एंड्राइड वर्शन 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रियलमी UI दिया गया है। यह प्रोसेसर एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है। इस फ़ोन में गेम खेलने में कोई लैग नहीं आता है। और इस फ़ोन के स्पीड को दोगुनी कर देता है। जिससे लोग इसे बहुत पसंद करते है।

Realme GT Neo 6 SE Display-

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अमोलेड फुलएचडी प्लस का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 450ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ ही 91.22 % का स्क्रीन to बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसमें 120 Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें पंच होल के साथ बेज़ेललेस डिस्प्ले मिलता है।

Realme GT Neo 6 SE
Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE Specification-

 

FeatureDescription
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
CPUOcta-core: 2.8 GHz Single core (Cortex X4), 2.6 GHz Quad core (Cortex A720), 1.9 GHz Tri core (Cortex A520)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 732
RAM8 GB
RAM TypeLPDDR5X
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1264×2780 px (FHD+)
Pixel Density450 ppi
Screen to Body Ratio (calc.)91.22%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz
Camera SetupDual
Primary Camera Resolution50 MP f/1.88 Wide Angle, 8 MP f/2.2 Ultra-Wide Angle
SensorIMX882, Exmor-RS CMOS Sensor
AutofocusYes
OISYes
FlashLED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Camera SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera FeaturesAuto Flash, Face detection, Filters, Touch to focus
Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps
Video Recording FeaturesDual Video Recording, Slo-motion
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution32 MP f/2.45 Wide Angle
Front Camera SensorExmor RS
Front Camera Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Battery Capacity5500 mAh
RemovableNo
Quick ChargingYes, Super VOOC, 100W: 50% in 12 minutes
USB Type-CYes
Internal Memory256 TB
Expandable MemoryNo
Storage TypeUFS 4.0
Realme GT Neo 6 SE
Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE Camera-

इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP OIS वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ LED फ़्लैश दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे लोग अच्छा अच्छा फोटो लेते है। लोग सेल्फी कैमरा का उपयोग ज्यादा करते है। इसमें रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन , ऑटोफोकस और फिल्टर्स जैसे अनेक फीचर्स दिया गया है।

Realme GT Neo 6 SE Storage-

इस स्मार्टफोन में चार वैरिएंट में लांच हो सकता है। 8GB रैम के साथ 256GB रोम , 12GB रैम के साथ 256GB रोम, 16GB रैम के साथ 256GB रोम और 16GB रैम के साथ 512GB रोम का स्टोरेज मिल सकता है। अब इसके स्टोरेज के ज्यादा डिटेल्स में लांच होने के बाद ही कन्फर्म होगा है।

Realme GT Neo 6 SE
Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE Battery-

इस स्मार्टफोन में 5500 mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल सकता है। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए टाइप-C पोर्ट के साथ 100W का सुपर वूक चार्जर दिया गया है। रियलमी यह दावा करता है इस फ़ोन को 12 मिनट में 50 % तक चार्ज हो सकता है। इसकी बैटरी 2 से 3 दिन तक आराम से उपयोग कर सकते है।

 

इसे भी पढ़े – iQOO Z9 Turbo जल्द ही अपने धुआँदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ तहलका मचाने वाला

इसे भी पढ़े – Vivo T3x 5G: अपने धुआँदार कैमरा और यूनिक फीचर्स के साथ लांच हो रहा है जल्द ही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment