Realme C65 5G Price and Launch Date : यह सस्ता 5G स्मार्टफोन अपने 6.67 इंच बढ़ा डिस्प्ले के साथ भारत में तहलका मचा देगा , जानिए बारे में ?

Realme C65 5G
Realme C65 5G

Realme C65 5G Price and Launch Date : रियलमी एक चानीज मोबाइल कंपनी है। यह अपना स्मार्टफोन के पार्ट को ला कर भारत में मैन्युफैक्चरिंग करता है। यह भारत का टॉप 10 में जाना वाला मोबाइल कंपनी है। इस फ़ोन के लोग दीवाने है। रियलमी जल्द ही एक और 5G सस्ता स्मार्टफोन रियलमी C65 को लांच करने वाला है। यह कंपनी लगातार एक पे एक नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर रहा है। इस स्मार्टफोन के लांच होने का कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी किया गया है। कुछ सूत्रों और सोशल मीडिया के अनुसार इस फ़ोन को इस साल 20 जून 2024 को भारत में लांच कर सकते है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 9,999 रूपये हो सकता है। इस कीमत के बारे में ऑफिसियल कीमत बता दिया गया है। कि यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन 10 K के अंडर होने वाला है।

Realme C65 5G Launch Date and Price(Expected)-

रियलमी इस स्मार्टफोन के लांच के बारे में कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी किया गया है। कुछ अपवाह और सोशल मीडिया के अनुसार इस 5G स्मार्टफोन को इस साल में ही 20 जून 2024 को लांच कर सकता है। यह डेट कन्फर्म नहीं है। इस फ़ोन के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से कम होगा है। इस मोबाइल की स्टार्टिंग कीमत भारतीय मोबाइल मार्किट में लगभग 9,999 रूपये हो सकता है। जब यह लांच होगा तो इसके और भी वैरिएंट लांच हो सकते है जो अलग अलग कीमत में मिलेंगे।

इसे भी पढ़े – Realme Pad 2 Launch Date and Price :एप्पल को देगा टक्कर यह टेबलेट, धुआँदार फीचर्स और यूनिक डिज़ाइन के साथ

Realme C65 5G

Realme C65 5G Processor-

रियलमी इस सस्ते स्मार्टफोन में हाई परफॉरमेंस और ज्यादा पॉवरफुल वाला प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फ़ोन में 2.2 GHz का मीडियाटेक डीमेंसिटी 6020 MT6833 का चिपसेट मिल सकता है। इसमें 2.2 GHz का क्लॉक स्पीड के साथ 7nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी मिल सकता है। यह प्रोसेसर गेम खेलने के लिए अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। यह फ़ोन गेम खेलते समय कोई लैग और हैंड नहीं करता है। इस प्रोसेसर से फ़ोन की स्पीड दोगुनी हो जाती है।

Realme C65 5G Specification-

 

FeatureDescription
Launch DateJune 20, 2024 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v14
GPUMali-G57 MC2
ChipsetMediaTek Dimensity 6020 MT6833
CPUOcta core: 2.2 GHz Dual core (Cortex A76), 2 GHz Hexa Core (Cortex A55)
Custom User InterfaceRealme UI
Clock Speed2.2 GHz
Architecture64 bit
Process Technology7 nm
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density392 ppi
Screen to Body Ratio87.04%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness500 nits
Refresh Rate120 Hz
Camera SetupDual
Rear Camera Resolution50 MP, Primary Camera; 2 MP
FlashYes, LED Flash
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution8 MP, Primary Camera
Phone Variants4GB 128GB
Expandable StorageYes
Expandable Storage CapacityYes, up to 1 TB
Battery Capacity5000 mAh
Battery RemovableNo
Battery TypeLi-Polymer
Charger TypeFast, 33W
USB Type-CYes
Fast ChargingYes
Realme C65 5G
Realme C65 5G

Realme C65 5G Display-

रियलमी इस सस्ते स्मार्टफोन में एक बढ़ा और प्रीमियम फील होने वाला स्क्रीन लगा हुआ है। इसमें 6.67 इंच का आईपीएस एलसीडी फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120 Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 392 ppi का पिक्सेल डेंसिटी दिया है। इस फ़ोन में पंच होल के साथ बेज़ेललेस डिस्प्ले भी मिलता है। यह डिस्प्ले एक प्रीमियम फील देता है। जिससे आराम से उपयोग कर सकते है।

Realme C65 5G Camera-

इस सस्ते स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी और बढ़ा मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो सेल्फी के लिए उपयोग करते है। जिससे अच्छा अच्छा फोटो ले सके। इसके रियर कैमरा में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन और टच to फोकस जैसे अनेक फीचर्स मिल सकते है।

Realme C65 5G
Realme C65 5G

Realme C65 5G Storage-

रियलमी इस सस्ते स्मार्टफोन में बढ़ा और ज्यादा स्पेस वाला स्टोरेज दिया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा फोटो और डाटा को स्टोर कर सके। अभी इस फ़ोन में एक ही स्टोरेज वारेंट के बारे में पता चला है। जिसमे 4 GB रैम और 128GB इंटरल मेमोरी स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। इस फ़ोन को जब लांच होगा तब इसके और भी वैरिएंट लांच हो सकते है।

Realme C65 5G Battery-

रियलमी इस सस्ते स्मार्टफोन में बढ़ा और पॉवरफुल बैटरी मिल सकते है जो लम्बे समय तक चला सकता है। इसमें 5000 mAh का ली-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। इस फ़ोन को चार्ज करने के इसमें 33W का फ़ास्ट चार्जर के साथ इसमें टाइप-C पोर्ट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है जिससे लोग कम टाइम में फ़ोन को चार्ज कर सकते है। इस फ़ोन को 2 से 3 दिन तक उपयोग कर सकते है।

Realme C65 5G
Realme C65 5G

FAQ

1. इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर है ?

     इस स्मार्टफोन में 2.2 GHz का मीडियाटेक डीमेंसिटी 6020 MT6833 का चिपसेट मिल सकता है।

2. इस स्मार्टफोन में कौन सा कैमरा सेटअप है?

       इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है।

3. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कैसा है?

       इस स्मार्टफोन में एक शानदार और इमर्सिव 6.67 इंच का आईपीएस एलसीडी फुलएचडी डिस्प्ले है।

4. इस स्मार्टफोन में कितनी बैटरी कैपेसिटी है?

        इस स्मार्टफोन में एक बड़ी 5000 mAh का ली-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी है, जो यूजर को पूरे दिन की बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

 

इसे भी पढ़े – Moto G64 5G Phone : भारत में लॉन्च होने जा रहा है 12GB वाला Moto 5G phone

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment