Realme C61: लांच डेट कनफर्म्ड, कम कीमत में 5000 mAh Battery के साथ मचाएगा तहलका , जाने डिटेल्स

Realme C61
Realme C61

Realme C61: रियलमी एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है। Realme जल्द ही एक नया फ़ोन Realme C61 Smartphone को भारत में लांच करने वाला है। Realme C61 Release Date को लेकर बहुत सी खबरे आ रही है लेकिन रियलमी इसका लांच डेट अन्नोउंस कर दिया है। इसको कम कीमत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अच्छा स्मार्टफोन है।

अगर आप 10000 रूपये के अंदर में स्मार्टफोन लेना चाह रहे है तो यह अच्छा होगा। लेकिन लेने से पहले Realme C61 Specifications और Realme C61 Price in India के बारे में जरूर जान ले। इस आर्टिकल के माध्यम से हम Realme C61 Features के बारे में नीचे बताया गया है।

Related Post: OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जल्द ही तहलका मचाने वाला है 50MP SONY Camera के साथ , जाने कीमत , स्पेस

Realme C61 Specifications:

रियलमी C61 में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेगा। इसमें न केवल IP54 Dust & Water Resistance और 50 MP Camera मिलता है बल्कि इसमें बहुत यूनिक फीचर्स के साथ आता है। जो नीचे टेबल में बताया गया है।

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v14
SecuritySide Fingerprint Sensor
Display
Size6.74 inches
TypeIPS Screen
Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density260 PPI
Brightness500 nits
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
DesignWater Drop Notch Display
Camera
Rear Camera50 MP Dual Rear Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetUnisoc T612
ProcessorOcta Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Internal Storage128 GB
Expandable StorageDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, VoLTE
Bluetoothv5.0
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging18W Fast Charging
Reverse ChargingYes
Realme C61
Realme C61 Processor

Realme C61 Processor:

रियलमी C61 में Realme UI 5 Custom UI के साथ Unisoc T612 Octa Core Processor देखने को मिलेगा। इसमें Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी मिल सकता है। जिससे फ़ोन की स्पीड दोगुनी हो जाता है।

Realme C61 Display:

रियलमी C61 में 6.74 inches IPS (720 x 1600 pixels FHD ) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 260 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ 20.1:9 Aspect Ratio दिया गया है। इसमें 500nits का ब्राइटनेस मिलता है। डिस्प्ले में IP54 Dust & Water Resistance का प्रोटेक्शन मिलता है।

Realme C61 Camera:

रियलमी C61 में हाई क्वालिटी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 MP Wide Angle Primary Camera और 2MP Auxiliary Lens Camera मिलता है। इसमें 8 MP Front Camera दिया गया है जो सेल्फी के लिए उपयोग करते है। इसमें 1080p @ 30 fps FHD Rear और 720p @ 30 fps HD Front में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Realme C61
Realme C61 Camera

Realme C61 Storage:

रियलमी C61 को अभी एक ही स्टोरेज वैरिएंट में लांच कर सकता है। जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को upto 1 TB तक बढ़ा सकते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा डाटा को स्टोर कर सके।

Realme C61 Battery:

रियलमी C61 में 5000 mAh Li-ion Non-Removable Battery देखने को मिलता है। इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 18W Fast Charging और टाइप-C पोर्ट का Fast Charging सपोर्ट मिलता है। इसमें Reverse Charging का फीचर्स मिलता है।

Realme C61 Launch Date & Price:

रियलमी C61 के लांच के बारे में बात कर तो इसका लांच डेट ऑफिशियली अन्नोउंस कर दिया गया है। इसको इसी के 28 June 2024 को ऑफिशियली भारतीय मोबाइल बाजार में लांच होगा। इसके कीमत का कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है। कुछ सोशल रिपोर्ट के नौसर इसकी स्टार्टिंग कीमत लगभग ₹7,990 रूपये हो सकता है।

निकर्ष:

इस आर्टिकल के माध्यम से Realme C61 Specifications & Price in India के बारे में पूरा डिटेल्स से बताया गया है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों तक साझा करें और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े वहां पर ऐसी जानकारी मिलती रहती है।

 

Also Read:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment