Realme 12X 5G: रियलमी अपने 12 सीरीज में एक नई 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। इसमें 50MP के साथ प्राइमरी कैमरा है और इसे 5 अप्रैल को कम कीमत पर 10,999 रूपये में मिल जायेगा। यह स्मार्टफोन कम बजट में लांच किया गया है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा खरीद सके। इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से लिखा गया है।
Realme 12X 5G Price and Offer-
इस मोबाइल को एक अच्छे कीमत पर भारत में लांच किया गया है। इसको दो कलर वैरिएंट में लांच किया गया है। इस फ़ोन को ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में ले सकते है। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये में मिलता है।
Realme 12X 5G Processor-
इस मोबाइल में ओक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट में TSMC 6nm का प्रोसेस और 2.2 GHz तक क्लॉक स्पीड का CPU लगा हुआ है। जो इसके कंप्यूटिंग स्पीड को बढ़ा देता है और कम लाइट यूज़ करता है।
Realme 12X 5G Display-
इस मोबाइल में 6.72 इंच का 1080×2400 हाई रेसोलुशन का फुलएचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इसमें 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 16.7 M का स्क्रीन कलर्स दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले एक प्रीमियम फील देता है।
Realme 12X 5G Camera-
इस मोबाइल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP का प्रोलाइट रियर कैमरा और 2MP का ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो फोटो को अच्छा लुक और प्रीमियम फील देता है।
Realme 12X 5G Storage-
रियलमी 12x में स्टोरेज के थ्री वैरिएंट में लांच किया गया है। 4GB रैम और 128GB रोम स्टोरेज , 6GB रैम और 128GB रोम और 8GB रैम और 128GB रोम स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को 2 TB तक एक्सपैंड कर सकते है।
Realme 12X 5G Battery-
इस मोबाइल में 5000mAh का मैसिव बैटरी कैपेसिटी दिया गया है। इसमें चार्ज करने के लिए टाइप-C पोर्ट के साथ 45W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है। जो कम समय में चार्ज कर देता है। इसकी बैटरी 1 से 2 दिन तक चल जाती है।
इसे भी पढ़े – OnePlus और Nothing की दुनिया को खत्म करने आया Realme 12 Pro Plus अपने खतरनाक फीचर्स और दमदार कैमरा के साथ
Nice 🙂
Helpful