Poco Pad 5G Specifications :10000 mAh की लम्बी बैटरी और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ तहलका मचाने वाला है , जाने सबकुछ

Poco Pad 5G Specifications :10000 mAh की लम्बी बैटरी और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ तहलका मचाने वाला है , जल्द ही Poco भी अपना 5G टेबलेट Poco Pad को भारतीय मार्किट में लांच करने वाला है। अगर आप कम कीमत में अच्छा और बड़ा स्क्रीन वाला टेबलेट लेने का सोच रहे है तो Poco Pad 5G एक बेटर ऑप्शन हो सकता है। लेकिन लेने से पहले Poco Pad 5G Features और Poco Pad 5G Price in India के बारे में जरूर जान ले। जो निचे विस्तार रूप से बताया गया है।

See Also: Mahindra Scorpio S11: लग्जरी और पावर का बेहतरीन मेल के साथ देखर लड़कियाँ हो रही दीवानी , जाने सबकुछ

Poco Pad 5G Launch Date & Price:

पोको इस टेबलेट के लांच डेट को ऑफिशियली अन्नोउंस कर दिया गया है। जो 23 अगस्त 2024 को भारतीय टेक बाजार में ऑफिशियली लांच किया जायेगा। कीमत के बारे में बात करे तो अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है कुछ अपवाह और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुमान से लगभग ₹26,999 ( Expected Price ) में भारत में निकाल सकता है।

Poco Pad 5G Specifications
Poco Pad 5G Specifications

Poco Pad 5G Processor:

पोको इस पैड में खतरनाक प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो Snapdragon 7s Gen 2 Mobile Platform दिया गया है। इसमें 4nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी भी मिलेगा। पोको इस टेबलेट में Octa-core, up to 2.4GHz CPU और Qualcomm Adreno GPU भी लगा मिलेगा। जिससे टेबलेट को दोगुना फ़ास्ट कर देगा।

Poco Pad 5G Display:

पोको इस पैड में बड़ा और हाई क्वालिटी वाला स्क्रीन के साथ मिलेगा। जो 12.1 इंच LCD (2560 x 1600 px FHD ) डिस्प्ले दिया गया है। इस टेबलेट में 120Hz Refresh rate का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 249 ppi पिक्सल डेंसिटी और 16:10 aspect ratio मिलता है। हर जगह अच्छा परफॉर्म के लिए 500 nits (typ), 600 nits (HBM) ब्राइटनेस दिया गया है।

Poco Pad 5G Camera:

पोको पैड में एक ही कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 8MP 1/4″, f/2, 1.12μm प्राइमरी कैमरा मिलता है और इसमें 8MP 1/4″, f/2.28, 1.12μm का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा से 1080P 1920×1080 30fps और 720P 1280×720 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Poco Pad 5G Specifications
Poco Pad 5G Specifications

Poco Pad 5G Ram & Storage:

पोको पैड को अभी एक स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन में मिलेगा। जो 8GB रैम +256GB रोम स्टोरेज दिया गया है। इसमें LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1.5 TB तक बढ़ा सकते है। जिससे ढेर सारा डाटा को स्टोर कर सके।

Poco Pad 5G Battery Life:

पोको पैड में बड़ी पावर कैपेसिटी दिया गया है। जो 10000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलता है। इस टेबलेट को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 33W fast charging और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

Conclusion:

इस आर्टिकल में हमने Poco Pad 5G के स्पेसिफिकेशंस और भारत में इसकी कीमत के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!!

 

Also Read:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment