Poco F6 5G Offer: पोको, जिसे पहले Xiaomi द्वारा पोको के नाम से जाना जाता था, यह स्मार्टफोन चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है। जिसे भारत में लोग इसे बहुत पसंद करते है। यह अभी हाल में ही एक नया समर्टफोने Poco F6 5G को भारतीय फ़ोन मार्केट में लांच कर दिया गया है। जो गरीबो के लिए अफोर्डेबल कीमत पर ले पा रहे है। POCO F6 Sale स्टार्ट होने वाला है। जिसका यूजर का इंतज़ार था। इस स्मार्टफोन को ऑफिशियली 23 मई 2024 को भारतीय मोबाइल बाजार में लांच कर दिया गया है। इस फ़ोन 29,999 रूपये की स्टार्टिंग कीमत पर लांच किया गया था।
F6 5G में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s जेन 3 का प्रोसेसर , 6.67 इंच का अमोलेड फुलएचडी प्लस डिस्प्ले , इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है जो 50MP OIS वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ रिंग LED फ़्लैश, 8GB रैम + 256 GB रोम ,12GB रैम + 256 GB रोम और 12GB रैम + 512 GB रोम स्टोरेज , 5000 mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ 90W टर्बो चार्जर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार रूप से दिया गया है। इसे पढ़ कर स्मार्टफोन को लेने का प्लान कर सकेंगे।
Poco F6 5G Offer and Price-
पोको अपने हाल में लांच किये गए स्मार्टफोन का पहला सेल कल शुरू होने वाला है। इस सेल में पोको F6 स्मार्टफोन को 2000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा है। जिससे इस फ़ोन की कीमत में 2000 रूपये का डिस्काउंट हो जयेगा और यह कम कीमत में मिलेगा। POCO F6 5G Sale पर HDFC, ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर छूट मिलेगा है। यह offer सभी वैरिएंट फ़ोन पर मिलेगा है।इस स्मार्टफोन पर 2000 रूपये डिस्काउंट के बाद 8GB रैम + 256 GB रोम की कीमत ₹29,999 से ₹27,999 रूपये , 12GB रैम + 256 GB रोम की कीमत ₹31,999 से ₹29,999 रूपये और 12GB रैम + 512 GB रोम की कीमत ₹33,999 से ₹31,999 रूपये में मिलेगा।
Poco F6 5G Processor-
पोको इस स्मार्टफोन में 3 GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ 64 बिट का आर्किटेक्चर दिया गया है। इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने के लिए इसमें एड्रेनो 735 का GPU लगा हुआ है। इस फ़ोन में AI फीचर्स के लिए इसमें क्वालकॉम AI इंजन लगा हुआ है।
Poco F6 5G Display-
पोको इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का अमोलेड ( 1220×2712 px) फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 446 ppi का पिक्सेल डेंसिटी दिया गया है। इसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें लाइट जगह उपयोग के लिए इसमें 2400 निट्स का पीक ब्राइटनेस है। इसमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। इसमें बेज़ेललेस के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलता है। और इस फ़ोन मेंकोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है।
Poco F6 5G Camera-
पोको इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 50MP OIS वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ रिंग LED फ़्लैश दिया गया है। इसमें 20MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो सेल्फी के लिए उपयोग करते है। जिससे अच्छा अच्छा फोटो चिक कर सकते है। और उसका कलेक्शन बना सकते है। इसके रियर कैमरा में 10x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन , फिल्टर्स , टच तू फोकस और वौइस् शटर जैसे फीचर्स दिया गया है।
Poco F6 5G Storage-
पोको इस फ़ोन को तीन वैरिएंट स्टोरेज में लांच किया गया है। जो 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज , 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते है। इसमें UFS 4.0 का स्टोरज टाइप मिलता है। जिससे डाटा को फ़ास्ट ट्रांसफर कर सकते है।
Poco F6 5G Battery-
पोको इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का ली-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी कैपेसिटी दिया गया है। इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 90W का टर्बो चार्जर के साथ टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन को 35 मिनट में 100 % चार्ज कर देगा। इस फ़ोन एक बार चार्ज करने के बाद इसे 1 से 2 तक उपयोग कर सकते है।
इसे पढ़े –
- Realme GT 6T की आज होगी भारत में पहली सेल, ख़तरनाक फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ, जाने ऑफ़र, स्पेसिफिकेशन
iQOO Neo 9s Pro Smartphone : कमाल के फीचर के साथ 12GB RAM वाला स्मार्टफोन हो गया भारत में लांच