Moto G45 5G Review: कम कीमत में मिलेगा धांसू प्रोसेसर और हैंडसम लुकिंग के साथ एंट्री लेगा , जाने पूरा डिटेल्स

Moto G45 5G Review: कम कीमत में मिलेगा धांसू प्रोसेसर और हैंडसम लुकिंग के साथ एंट्री लेगा , दोस्तों बता दूँ कि Motorala अपने नए नए स्मार्टफोन को कम प्राइस में भारतीय बाजार में लांच कर रहा है अब जल्द ही Motorola g45 5g को लांच करने वाला है। अगर आप बजट 5G स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो Moto g45 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लोग Motorola G45 5G review बहुत ही अच्छा फीडबैक दे रहे है। इसमें न केवल Snapdragon प्रोसेसर और 5000mAh दमदार बैटरी मिलता है बल्कि बहुत सारा फीचर्स से लेस है जो नीचे विस्तार से साझा किया गया है।

Moto G45 5G Launch Date & Price in India:

मोटो इस स्मार्टफोन के लांच डेट को ऑफिशियली अन्नोउंस कर दिया गया है। जो इस महीने 21 August 2024 को भारतीय टेक मार्केट में ऑफिशियली लांच किया जायेगा। अब कीमत की बात करे तो अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है कुछ अपवाह और सोशल पोस्ट के अनुसार इसको लगभग ₹14,990
Expected Price की स्टार्टिंग कीमत में मिलेगा।

Moto G45 5G Review
Moto G45 5G Review

Moto G45 5G Processor:

मोटो इस स्मार्टफोन में खतरनाक प्रोसेसर दिया गया है। जो Android 14 Operating System के साथ Qualcomm SD 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें मोटो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी और Octa-core (2×2.30 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) CPU दिया गया है। स्मार्टफोन को दोगुनी फ़ास्ट करने के लिए इसमें Adreno 619 900 Mhz GPU दिया गया है।

Moto G45 5G Display:

मोटो इस स्मार्टफोन में बड़ा और स्मूथ क्वालिटी का स्क्रीन देखने को मिलेगा। जो 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इसमें HD+ (1600 x 720px ) का स्क्रीन रेसोलुशन मिलता है। इसके डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इसमें 269ppi पिक्सेल डेंसिटी और 20:9 Aspect Ratio भी दिया गया है।

Moto G45 5G Connectivity:

मोटो इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट नेटवर्क्स और बैंडविड्थ कनेक्टिविटी दिया गया है। इसमें 5G: NR , 4G: LTE , 3G: WCDMA और 2G: GSM band का नेटवर्क दिया गया है। इसमें Bluetooth 5.1 technology , NFC, Wi-Fi 802.11 , 2.4GHz & 5GHz | Wi-Fi hotspot और GPS, A-GPS, LTEPP, GLONASS, Galileo, QZSS Location Services भी दिया गया है।

Moto G45 5G Review
Moto G45 5G Review

Moto G45 5G Camera:

मोटो इस स्मार्टफोन में ज्यादा मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 28MP macro fixed focus कैमरा मिलता है साथ में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे लड़किया फ़िल्टर लगा कर स्मार्टी फोटो खींच सकेंगे। इसके कैमरा से FHD (30fps) वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Moto G45 5G Ram & Storage:

मोटो इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में भारतीय बाजार में लांच करेगा। जो 4GB Ram + 128GB Rom और 6GB Ram + 128GB Rom स्टोरेज मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। जिससे ज्यादा डाटा और फोटो को स्टोर कर सकेंगे।

Moto G45 5G Battery:

मोटो इस स्मार्टफोन में लम्बी बैटरी पावर दिया गया है। जो 5000mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी कैपेसिटी दिया गया है। इसको जल्दी चार्ज के लिए इसमें 18W का फ़ास्ट चार्जर और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। यह कम टाइम में जल्दी फुल चार्ज हो जाता है और पूरा दिन का बैकअप मिलेगा।

Conclusion:

इस आर्टिकल से हम Moto G45 5G Specifications & Price in India के बारे में पूरा डिटेल्स से साझा किया गया है। अच्छा लगे तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली में जरूर शेयर करे धन्यबाद !!

 

Read Also:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment