iQOO Z9s : iQOO अगस्त में S सीरीज स्मार्टफोन के साथ धुआंदार एंट्री लेगा। iQOO इस फ़ोन को अगस्त महीने में लांच किया जायेगा। दोस्तों आप कम बजट में स्मार्टफोन लेना चाह रहे है तो iQOO Z9s Series के स्मार्टफोन आप के अच्छा हो सकता है। दोस्तों लेने से पहले iQOO Z9s Specifications और iQOO Z9s Price in India के बारे में जान ले। इस स्मार्टफोन को 50MP AI Camera और शानदार डिज़ाइन के साथ मिलेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे विस्तार में पूरा डिटेल्स में साझा किया गया है।
iQOO Z9s Price & Launch Date in India:
आईक्यू Z9s सीरीज के लांच डेट अभी ऑफिशियली अन्नोउंस नहीं किया गया है पर iQOO ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में अगस्त महीने में लांच करने को बताया गया है। इसके कीमत की बात करे तो इसको लगभग Rs 15,999 रूपये (Expected )की स्टार्टिंग कीमत में भारतीय मोबाइल बाजार में ऑफिशियली लांच कर सकता है।
Learn more: Redmi iPad SE 4G: बड़ा स्क्रीन और खतरनाक प्रोसेसर के साथ जल्द ही तहलका मचएगा यह स्मार्टफोन , जाने सबकुछ
iQOO Z9s Processor:
आईक्यू Z9s में प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 6 Gen 1 5G Mobile Platform प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में Funtouch OS 14 based on Android 14 Operating System के साथ आता है। इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है जिससे फ़ोन की स्पीड को दुगुनी कर देता है।
iQOO Z9s Display:
आईक्यू Z9s में 6.72 inch LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिससे फ़ोन की डिस्प्ले स्मूथ चलता है। इसमें 393 ppi Pixel Density और 20:9 Aspect Ratio दिया गया है। इस स्मार्टफोन को हर जगह परफॉर्म के लिए इसमें 1000 nits Peak Brightness दिया गया है।
Gear up for your next adventure! The Fully Loaded 'Z' vibe is coming your way.#iQOO #FullyLoadedForTheMegaTaskers #iQOOZ9sSeries pic.twitter.com/rokx3hTFD6
— iQOO India (@IqooInd) July 22, 2024
iQOO Z9s Camera:
Z9s में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera और 2 MP f/2.4, Depth Camera with Autofocus देखने को मिलेगा। इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे लोग अच्छा अच्छा फोटो क्लिक कर सके। इसके कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है। इस फ़ोन के कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे अनेक फीचर्स दिया गया है।
iQOO Z9s Ram & Storage:
आईक्यू Z9s को दो स्टोरेज वैरिएंट में निकाल सकता है जो 6GB Ram + 128GB Rom और 8GB Ram + 128GB Rom स्टोरेज दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB बढ़ा सकते है। इसके बड़ा स्टोरेज के कारण इसमें बहुत सारा डाटा , फोटो और वीडियो को कलेक्ट कर सकते है।
iQOO Z9s Battery:
आईक्यू Z9s में पॉवरफुल बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलेगी। इसमें 6000 mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें टाइप-C पोर्ट के साथ 44W फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने के बाद इसको पूरा दिन उपयोग कर सकते है।
निकर्ष:
इस आर्टिकल के माध्यम से iQOO Z9s Specifications & iQOO Z9s Price in India के बारे में पूरा डिटेल्स से बताया गया है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों तक साझा करें और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े वहां पर ऐसी जानकारी मिलती रहती है।
Read Also:
- 4 Upcoming TVS Bikes In India: TVS की ए 4 बाइके लांच होने वाली है 2024 में
Oppo K12x 5G: Oppo ला रहा है खतरनाक फीचर्स और हाई वाटर प्रोटेक्शन के साथ तगड़ स्मार्टफोन, जाने फीचर्स