Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro: जानिए किसमें है स्मार्ट फीचर्स का पिटारा!

Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro: जानिए किसमें है स्मार्ट फीचर्स का पिटारा! दोस्तों जल्द ही Infinix अपना पहला Infinix Xpad Tablet भारत में लांच करने वाला है और Redmi हॉल में Redmi Pad Pro 5G को भारत में लांच कर दिया है। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों टेबलेट में कौन सा बेस्ट टेबलेट है। Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro में MediaTek और Snapdragon Processor और लॉन्ग डिस्प्ले के साथ आता है। अगर आप टेबलेट लेने को सोच रहे है तो Infinix Xpad 4G Vs Redmi Pad Pro 5G दोनों में क्या खास फीचर्स है जान ले फिर अपना स्मार्ट टेबलेट चुने।

Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro Launch Date:

दोस्तों infinix टेबलेट के लांच डेट का कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया के पोस्ट के अनुसार इसे september 2024 को भारत में लांच हो सकता है। दोस्तों रेडमी Pad प्रो को भारत में ऑफिशियली लांच कर दिया गया है। यह 29 July 2024 को भारतीय बाजार में ऑफिशियली लांच किया गया था।

Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro
Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro

Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro Price:

दोस्तों infinix टेबलेट की कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं आया है कुछ अपवाह और पोस्ट के अनुसार इसको लगभग ₹17,990 (Expected Price) की स्टार्टिंग प्राइस में मिल सकेगा। रेडमी पैड प्रो को ₹21,999 की स्टार्टिंग कीमत में भारतीय बाजार में लांच किया गया है। इसमें अलग अलग वैरिएंट की कीमत अलग अलग है जो 6GB Ram + 128GB Rom की कीमत ₹21,999 और 8GB Ram + 256GB Rom की कीमत ₹26,999 रूपये में ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro Features:

Processor:

इंफीनिक्स Xpad में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MediaTek Helio G99 2.2 GHz, Octa Core Processor मिलता है।

रेडमी पैड प्रो में 4nm process के साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

Display:

इंफीनिक्स Xpad में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 inches IPS FHD+ ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है।

रेडमी पैड प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।

Camera:

इंफीनिक्स Xpad में बड़ा मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जो 12 MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इसमें 8MP का Front कैमरा भी दिया गया है।

रेडमी पैड प्रो में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 8MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का Front Camera दिया गया है।

Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro
Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro

Ram & Storage:

इंफीनिक्स Xpad में एक ही स्टोरेज वैरिएंट में निकाल सकता है। जो 8GB Ram और 256GB Rom स्टोरेज मिलेगा। जिसमे बहुत सारा डाटा को स्टोर कर सकेंगे।

रेडमी पैड प्रो को दो बड़ा स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया है जो 6GB Ram + 128GB Rom और 8GB Ram + 256GB Rom स्टोरेज मिलता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा को स्टोर कर सकते है।

Battery Life:

इंफीनिक्स Xpad में लॉन्ग बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलता है। जो 7000 mAh, Li-Po Non-Removable Battery दिया जायेगा। इस टेबलेट को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें टाइप-C पोर्ट और 18W Fast Charging का सपोर्ट मिलेगा।

रेडमी पैड प्रो में बड़ा बैटरी लाइफ दिया गया है जो 10000mAh Non-Removable Battery दिया गया है। इस टेबलेट को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 33W fast charging और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है।

Conclusion:

इस आर्टिकल से हम Infinix Xpad Vs Redmi Pad Pro Specifications & Price in India के बारे में पूरा डिटेल्स से साझा किया गया है। अच्छा लगे तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली में जरूर शेयर करे धन्यबाद !!

 

Also Read:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment