Honor X7b:अगर आप हॉनर का स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो हॉनर जल्द ही लांच करने वाला 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ। इस फ़ोन को आप जल्द ही भारतीय मार्केट से ले सकते है। यह सस्ता हॉनर का सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। इस X सीरीज का। हॉनर अपने लोगो को देख कर कम बजट में लॉच करता है। इसके बारे में नीचे पूरी स्पेसिफिकेशन दिया गया है।
Honor X7b Price in India (Expected)-
हॉनर X7b की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है। कुछ इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन की स्टार्टिंग कीमत भारतीय बाजार में लगभग 20,890 रूपये हो सकता है। इस फ़ोन को अभी लांच नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसके लॉन्चिंग जून 2024 में हो सकती है।
Honor X7b Processor-
हॉनर X7b में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 680 का चिपसेट दिया गया है। इसमें 6nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ एड्रेनो 610 का ग्राफ़िक्स भी मिल सकता है। यह प्रोसेसर गेमिंग में अच्छा परफॉर्म करता है। गेम खेलते टाइम कोई लैग नहीं आता है। इसकी स्पीड बढ़ जाती है।
Honor X7b Display-
हॉनर X7b में 6.8 इंच का TFT LCD फुल एच डी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 389ppi का पिक्सेल डेंसिटी और पंच होल बेज़ेललेस डिस्प्ले भी मिलता है। इसमें 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस फ़ोन की डिस्प्ले प्रीमियम फील देता है।
Honor X7b Camera-
हॉनर X7b में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा , 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो सेल्फी के लिए उपयोग करते है। जिससे फोटो कंटाप का आता है।
Honor X7b Storage-
हॉनर X7b में स्टोरेज के कई वैरिएंट मिल सकते है। 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी और 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ मिल सकता है। जब यह स्मार्टफोन लांच होगा तब इसके कई वैरिएंट मिल सकते है। अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
Honor X7b Battery-
हॉनर X7b में 6000 mAh की ली-पॉलीमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए टाइप-C पोर्ट के साथ 35W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जो कम टाइम में जल्दी चार्ज कर देगा। इस फ़ोन की बैटरी 2 से 3 दिन तक चल सकती है। ऐसा हॉनर बोल रहा है।
Also Read This- Infinix Note 40 Pro 5G: आने वाला है 108 मेगापिक्सेल कैमरा और खतरनाक फीचर्स के साथ ,12 अप्रैल में लांच होगा