HMD Crest : 2024 में खतरनाक फीचर्स के साथ भारत में HMD का पहला स्मार्टफोन पेश होगा, जाने फीचर्स

HMD Crest Smartphone खतरनाक फीचर्स के साथ भारत में HMD का पहला स्मार्टफोन पेश होगा। लोग HMD Crest फ़ोन का बहुत दिन से इंतज़ार कर रहे है। HMD का पहला 4G स्मार्टफोन होने वाला है जिसमे 13MP Primary Camera और 5000 mAh पॉवरफुल बैटरी के साथ लांच होगा। यह स्मार्टफोन गरीबो के बजट को देख कर कम कीमत में भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा। हम इस आर्टिकल के माध्यम से HMD Crest Specification और HMD Crest Price in India के बारे में डिटेल्स से साझा किया गया है।

Learn More:  Oppo K12x 5G: Oppo ला रहा है खतरनाक फीचर्स और हाई वाटर प्रोटेक्शन के साथ तगड़ स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

HMD Crest Launch Date & Price in India:

HMD क्रेस्ट के लांच डेट की बहुत सी खबरे निकल के आ रही है लेकिन इस फ़ोन के लांच डेट को ऑफिसियल अन्नोउंस कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 25 July 2024 को भारतीय टेक बाजार में ऑफिशियली लांच किया जायेगा। इसके कीमत की बात करे तो लगभग ₹14,999 ( Expected ) की स्टार्टिंग कीमत में भारत में निकाल सकता है।

HMD Crest
HMD Crest Specifications

HMD Crest Processor:

HMD क्रेस्ट में दमदार प्रोसेसर के साथ देखने को मिल सकता है। इसमें Unisoc T606 Octa Core Processor दिया गया है। इस फ़ोन में 12nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी और Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच होगा। दमदार प्रोसेसर होने के कारण इसमें गेम का आनंद ले सकते है।

HMD Crest Display:

HMD क्रेस्ट में 6.56 inch HD+ (720×1,612 pixels) LCD screen दिया गया है। इस फ़ोन में 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगा। इसके डिस्प्ले में 401 PPI पिक्सेल डेंसिटी और 20:9 Aspect Ratio दिया गया है। इस फ़ोन को हर जगह अच्छा परफॉर्म के लिए 1200 nits (HBM) ब्राइटनेस मिलता है।

HMD Crest Camera:

HMD क्रेस्ट में हाई क्वालिटी ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जो 50MP wide Angle Primary Camera और 2MP डेप्थ कैमरा with ऑटोफोकस दिया गया है। इसमें 8 MP Front Camera मिलता है। इसके कैमरा से 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर सकते है।

HMD Crest
HMD Crest Display and Camera

HMD Crest Ram & Storage:

HMD क्रेस्ट को अभी एक ही स्टोरेज वैरिएंट में लांच कर सकता है जो 4GB Ram और 128GB Rom स्टोरेज होगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा डाटा को स्टोर कर सके। इसके रैम को भी Upto 4 GB Extra Virtual RAM बढ़ा सकते है।

HMD Crest Battery Life:

HMD क्रेस्ट में लॉन्ग बैटरी लाइफ कैपेसिटी दिया गया है जो 5000 mAh Li-Po Non-Removable Battery दिया गया है। जल्दी चार्ज के लिए 35W Fast Charging सपोर्ट भी मिलेगा। यह फ़ोन कम टाइम में जल्दी चार्ज कर देता है और पूरा दिन का बैकअप देता है।

 

Also Read:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment