Hyundai Alcazar Facelift स्पॉट हुई Hyundai की नई Alcazar को एक बार फिर ड्राइविंग टेस्ट के दौरान देखा गया है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि Alcazar को इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान दिखे Alcazar के अन्य फीचर्स का खुलासा हो गया है। आइये इसके बारे में जानते है.
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai की नई Alcazar को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं, जिस तरह से इस गाड़ी का भारत में परीक्षण किया जा रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि Alcazar को इस साल सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस टेस्टिंग के दौरान इसमें क्या नया देखने को मिला है।
Hyundai Alcazar का कैसा है आगे का डिजाइन :
हाल ही में, तीन-पंक्ति अल्कज़ार एसयूवी को छद्म फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ ड्राइविंग परीक्षण में देखा गया था। इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि updated Alcazar के front और रियर section में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के फ्रंट की बात करें तो इसमें क्रेटा की तरह टर्न इंडिकेटर्स के साथ डीआरएल connect करने का feature दिया गया है।
Hyundai Alcazar ADAS फीचर से होगी लैस :
इसके साथ ही ग्रिल में नया Display और हॉरिजॉन्टल स्लैट पैटर्न के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप भी नजर आ रहा है। इसके अलावा गाड़ी में ADAS टेक्नोलॉजी सेंसर भी देखा जा सकता है, जिसमें बंपर लगाया गया है।
कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह कमोबेश पुराने वर्जन जैसा ही दिखता है। नई Alcazar फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, पीछे की तरफ टेल लैप में नए डिजाइन का बंपर और कनेक्टिंग लाइट बार डिजाइन भी होगा।
Hyundai Alcazar का भारत में इनसे होगा मुकाबला :
भारत में इस कार के लॉन्च होने के बाद किआ कैरेंस, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी 700, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेग।
निकर्ष :
इस आर्टिकल के माध्यम से Hyundai Alcazar का अभी टेस्ट किया था वो बहार आया है उसके बारे में पूरा डिटेल्स से बताया गया है।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों तक साझा करें और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े वहां पर ऐसी जानकारी मिलती रहती है।
Also Read:
- Suzuki Access 125 खरीद ने से पहले जानो ए 4 बेहतरीन Features अभी
- Best Samsung Galaxy M35 5G : सैमसंग का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च जाने कीमत