Poco C61 Price and Launch Date: 6.71 इंच का डिस्प्ले के साथ तहलका मचा रहा है यह स्मार्टफोन, जाने फीचर्स के बारे में

Poco C61
Poco C61

Poco C61 Price and Launch Date:अगर आप सस्ता 4G स्मार्टफोन लेने को सोच रहे है तो पोको ने अपने मोबाइल के कलेक्शन में एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। पोको एक चानीज मोबाइल कंपनी है जो भारत में इस फ़ोन को ले कर लोग बहुत खुश रहते है। यह कंपनी अपने यूजर के ऊपर बहुत ध्यान रखती है। अभी हाल में ही यह अपने यूजर के लिए सस्ता स्मार्टफोन 26 मार्च 2024 को भारतीय मोबाइल बाजार में लांच किया है। इस स्मार्टफोन को 4G नेटवर्क में लांच किया है। इस स्मार्टफोन की स्टार्टिंग कीमत लगभग 6,999 रूपये भारतीय मोबाइल मार्केट में है। यह फ़ोन एक सस्ता और टिकाऊ माना जाता है। इसके फीचर्स के बारे में डिटेल्स से नीचे बताया गया है।

Poco C61 Price and Launch Date-

इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सस्ते कीमत में पोको ने लांच किया है। इसके मोबाइल के दो वैरिएंट में लांच किया है। पहले वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी की कीमत 6,999 रूपये है और 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी की कीमत 7,499 रूपये में भारतीय मोबाइल बाजार में लांच किया गया है। इस फ़ोन के लांच के बारे में बात करे तो इसको ऑफिशियली लांच कर दिया गया है। इसमें फ़ोन को तीन कलर वैरिएंट ब्लैक , ग्रीन और ब्लू में लांच किया है। जिसका डिज़ाइन को देख कर लोग पागल हो रहे है।

Poco C61
Poco C61

Poco C61 Processor-

पोको इस स्मार्टफोन में एक तगड़ा और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ लांच किया है। इस स्मार्टफोन में 2.2 GHz ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G36 का चिपसेट दिया गया है। इस फ़ोन में 12nm का प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ इसमें 64 बिट का आर्किटेक्चर दिया गया है। जिससे फ़ोन की स्पीड बढ़ जाती है और इसमें PowerVR GE8320 का ग्राफ़िक्स दिया गया है जिससे फ़ोन को देखने में प्रीमियम फील देता है। इस प्रोसेसर से गेम खेलने वाले के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें गेम खेलते टाइम कोई लैग और हैंग नहीं करता है।

Poco C61 Specification-

 

FeatureDescription
Launch DateMarch 26, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom User InterfaceMIUI
ChipsetMediaTek Helio G36
CPUOcta core: 2.2 GHz Quad core (Cortex A53), 1.6 GHz Quad core (Cortex A53)
Architecture64 bit
Fabrication12 nm
GraphicsPowerVR GE8320
RAM4 GB
RAM TypeLPDDR4X
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.71 inches (17.04 cm)
Resolution720×1650 px (HD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density268 ppi
Screen to Body Ratio83.34%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3
Bezel-less displayYes with waterdrop notch
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate90 Hz
Camera SetupDual
Rear Camera Resolution8 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera; 2 MP, Depth Camera
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution3264 x 2448 Pixels
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detection, Filters, Touch to focus, Voice Shutter
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution5 MP f/2.0, Primary Camera
Internal Memory64 GB
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
Storage TypeeMMC 5.1
Capacity5000 mAh
Battery TypeLi-Polymer
RemovableNo
USB Type-CYes

Poco C61 Display-

पोको इस फ़ोन में एक बढ़ा और प्रीमियम डिज़ाइन का डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल में 6.71 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 268 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ में 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें फ़ोन में 90 Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फ़ोन में वाटरड्रोप नौच के साथ बेज़ेललेस डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन में बढ़ा डिस्प्ले होने के कारण इसमें हम मूवी और गेम का आनंद ले सकते है।

Poco C61
Poco C61

Poco C61 Camera-

पोको इस मोबाइल में ज्यादा मेगापिक्सेल और हाई क्वालिटी का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा के साथ LED फ़्लैश दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे लोग सेल्फी लेते है। इसके सेल्फी कैमरा से अच्छा अच्छा फोटो ले सकते है। इसके रियर कैमरा में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश , कस्टम वॉटरमार्क, फिल्टर्स , टच to फोकस और वॉइस शटर जैसे अनेक फीचर्स मिलते है।

Poco C61 Storage-

पोको इस मोबाइल में स्टोरेज के लिए बहुत बढ़ा स्टोरेज निकाला है जिसमे हम बहुत सारे डाटा और इनफार्मेशन को स्टोर कर सकते है। इस फ़ोन को दो वैरिएंट में लांच किया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिए गया है। इसके फ़ोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। इसमें up to 51GB का यूजर अवेलेबल स्टोरेज दिया गया है। इसमें OTG का सपोर्ट मिलता है जिससे हम कंप्यूटर से डाटा को ट्रांसफर कर सकते है।

Poco C61
Poco C61

Poco C61 Battery-

पोको इस मोबाइल में एक बड़ा और पॉवरफुल बैटरी कैपेसिटी दिया गया है। जिससे लोग पुरे दिन का बैकअप ले सकते है। और मूवी और गेम का आनंद ले सकते है। इसमें 5000 mAh का ली-पॉलीमर का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें 10W का चार्जर के साथ टाइप-C पोर्ट दिया गया है। जिससे फ़ोन को जल्दी चार्ज कर सकते है। और पूरा दिन उपयोग कर सकते है।

FAQ

1. इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर है ?

     इस स्मार्टफोन में 2.2 GHz ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G36 का चिपसेट मिलता है।

2. इस स्मार्टफोन में कौन सा कैमरा सेटअप है?

       इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा के साथ LED फ़्लैश दिया गया है।

3. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कैसा है?

       इस स्मार्टफोन में एक शानदार और इमर्सिव 6.71 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है।

4. इस स्मार्टफोन में कितनी बैटरी कैपेसिटी है?

        इस स्मार्टफोन में एक बड़ी 5000 mAh का ली-पॉलीमर का नॉन-रिमूवेबल बैटरी है, जो यूजर को पूरे दिन की बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

Also Read This- Samsung Galaxy F15 5G का नया वैरिएंट 8GB + 128 GB लांच हुआ , खतरनाक फीचर्स और तगड़ा डिस्काउंट में ले जाये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment