Kawasaki Versys 650 2024 Price: कावासाकी एक जापान की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी के नाम से जाना जाता है। यह रेसिंग बाइक और नार्मल बाइक को बनाती है। यह कंपनी रेसिंग मोटरसाइकिल के लिए फेमस है। यह एक अच्छा और यूनिक बाइक हर साल लांच करती रहती है। इसकी स्टार्टिंग कीमत लगभग 7.50 लाख हो सकती है। इसके फीचर्स के बारे में नीचे बताया गया है।
Kawasaki Versys 650 2024 Price on Road-
इस सुपरबाइक की कीमत की बात करे तो इसे भारतीय मार्केट में स्टार्टिंग कीमत 7.77 लाख रूपये ऑन रोड दिल्ली शोरूम में आता है। यह एक दमदार सुपरबाइक है जो भारत में लॉच कर दिया है। इस बाइक को देखकर सब पागल हो रहे है।
Kawasaki Versys 650 2024 Features-
इस सुपरबाइक की फीचर्स की बात करे तो इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, हवा को रोकने के लिए विंड प्रोटेक्शन ,USB आउटलेट पोर्ट , LED लाइटिंग , लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन,649 cm3 लिक्विड-कूल्ड , 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन , लेटेस्ट वेर्सिस फैमिली स्टाइलिंग , TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और स्लिम , अपराइट राइडिंग पोजीशन जैसे और अनेक फीचर्स दिया गया है।
Kawasaki Versys 650 2024 Engine-
इस सुपरबाइक की इंजन की बात करे तो इसमें 649CC का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। जो 66 PS (49kW ) पर 8,500 RPM प्रोडूस करता है। जो 5 सेकंड में 100 की स्पीड ले लेता है। इस बाइक को हाईवे पर चलाने में अच्छा होता है। इस बाइक को देख कर लोग पागल और दीवाना हो जाते है।
Kawasaki Versys 650 2024 Mileage-
इस सुपरबाइक की माइलेज की बात करे तो यह सुपरबाइक ARAI के अनुसार19.4 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है। इसमें 21 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो लॉन्ग डिस्टेंस तक ले जा सकते है। एक बार फुल टैंक पर इसके 407 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते है। इस सुपरबाइक का माइलेज कम और ज्यादा हो सकता है। अगर आप इसके हाईवे पर चलाएंगे तो ज्यादा माइलेज देगा।
Kawasaki Versys 650 2024 BRAKES & SUSPENSION-
इस सुपरबाइक की ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात करे तो यह सुपरबाइक में फ्रंट व्हील में 41 मिमी इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ फ्रंट ब्रेक जो प्रीलोड और रिबाउंड डंपिंग के लिए बाहरी रूप से एडजस्ट किया गया है। फ्रंट ब्रेक में ड्यूल सेमी-फ्लोटिंग पटल डिस्क, ड्यूल-पिस्टन का कैलिपर दिया गया है और रियर ब्रेक में सिंगल पटल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन का कैलिपर दिया गया है।
Also Read This- Ducati Streetfighter V4 S (2024) इस बाइक देखा कर हुए लोग पागल, अपने यूनिक डिज़ाइन और दमदार इंजन के साथ, जल्द ही लांच होगा